Harpal Update News

Rural India News Portal

प्रदेश

**इन्वेस्टर कनेक्ट: वाडीलाल ग्रुप छत्तीसगढ़ में लगाएगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात के दौरान दिया निवेश प्रस्ताव; गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी दिखाई रुचि**

यह रहा आपके दिए गए समाचार का परिष्कृत और पठनीय संस्करण — समाचार की मूल भावना को बरकरार रखते हुए, भाषा को थोड़ा अधिक प्रवाहपूर्ण और पत्रकारिता शैली में ढाला गया है:


इन्वेस्टर कनेक्ट : वाडीलाल ग्रुप लगाएगा छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टोरेंट ग्रुप ने 23,100 करोड़ निवेश का दिया प्रस्ताव

रायपुर। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित वाडीलाल ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में निवेश की गहरी रुचि जताई। समूह के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्माण की इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।

गांधी ने कहा कि वाडीलाल ग्रुप अब तक पश्चिमी और उत्तरी भारत में सफल संचालन कर रहा है, और अब पूर्वी भारत, विशेषकर छत्तीसगढ़ में अपने उत्पादन एवं वितरण नेटवर्क का विस्तार करने की दिशा में अग्रसर है।
मुख्यमंत्री साय ने समूह के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग और सुगम प्रक्रियाएं उपलब्ध कराएगी।


गुजरात के उद्योगपतियों ने भी जताई निवेश में रुचि

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुजरात के विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक समृद्ध और निवेश के लिए अनुकूल राज्य है, जहां उद्योग लगाने के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने और उद्योगों को सहयोग देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।


वेल्सपन समूह और एसोचैम प्रतिनिधियों से हुई चर्चा

कार्यक्रम में वेल्सपन समूह के निदेशक एवं एसोचैम गुजरात के अध्यक्ष चिन्तन ठाकर, सह-अध्यक्ष जेमिन शाह और अन्य औद्योगिक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय से भेंट की।
बैठक में छत्तीसगढ़ के खनिज, धातु, उर्वरक, पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की गई।


टोरेंट ग्रुप का 23,100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनल मेहता ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और राज्य में कुल 23,100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए।
इनमें से 22,900 करोड़ रुपये बिजली क्षेत्र में और 200 करोड़ रुपये फार्मा सेक्टर में निवेश किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से लगभग 5,200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
मेहता ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक माहौल और निवेश के अनुकूल नीतियों की सराहना की।


अहमदाबाद के टेक्सटाइल एसोसिएशन समूह ने भी निवेश की रुचि दिखाई

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान नारोल टेक्सटाइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनवायरो मैनेजमेंट (NTIEM) के अध्यक्ष चंपालाल जी. अग्रवाल के नेतृत्व में अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निर्धारित मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण अनुकूल टेक्सटाइल प्रसंस्करण उद्योग के विकास में सहयोग की इच्छा व्यक्त की। कंपनी ने अपने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) की क्षमता को 100 MLD से बढ़ाकर 130 MLD करने और छत्तीसगढ़ में कपड़ा उद्योगों के लिए आधुनिक एवं टिकाऊ सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *